STORYMIRROR

Dineshkumar Singh

Abstract Crime

4  

Dineshkumar Singh

Abstract Crime

ठोकरों की सरकार

ठोकरों की सरकार

1 min
197

हर साल बदलते कैलेंडर से,

नेताजी बदलते रहते है।

चुनाव से पहले उगते हैं,

चुनाव बाद ढलते रहते है।

कभी जवानों पर पथराव किया,

कभी हाथों में हल लिया।


हम मेहनत करने वालों को,

इनसे बचकर रहना है।

नही तो पता चला कि,

बची हुई जिंदगी को,

इनकी कुर्सी की भूख

ने निगल लिया।


चुनाव से पहले, 

विपक्षी दलों के नेताओं पर,

अपराध सारे मढ़वा देते हैं,

गाली गलौज, कुछ नहीं,

गोलियां तक चलवा देते हैं,


चुनाव खत्म होते ही,

कुर्सी की खातिर,

इन आरोपों को

सिरे से भुला दिया।


ठोकर मार 

जनता के वोटों को

गठबंधन की सरकार

बना लिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract