ठहराव
ठहराव


ज़िन्दगी का मज़ा तो ठहर कर लिया जाता है,
भाग कर तो सिर्फ ज़िन्दगी का जहर पिया जाता है,
ज़िन्दगी जीनी हो तो जरूरी है ठहराव,
ठहर कर तो देखिए शायद भर जाए जीवन के सारे घाव,
ज़िन्दगी महसूस करनी हो तो आवश्यक है ठहराव,
मन में नहीं हो बीती कड़वी बातों का भराव,
यादें बनानी हैं मीठी तो जरूरी है ठहराव,
मीठी यादों का सकारात्मक पड़ता है जीवन पर प्रभाव,
ठहर कर तो देखिए शायद सुकून मिले,
अपनों के दामन में कहीं आराम मिले,
भाग दौड़ के जीवन में जीवन जिया कहाँ जाता है,
अरे ज़िन्दगी का मज़ा तो थोड़ा ठहर कर आता है,
करना है यदि नकारात्मकता से बचाव,
तो ज़िन्दगी में बहुत जरूरी है ठहराव,
समाप्त करना हो यदि अपना तनाव,
उस वक़्त जरूरी होता है ज़िन्दगी में ठहराव।