तस्वीरें बोलती हैं
तस्वीरें बोलती हैं
तस्वीरें बोलती हैं
अपने जमाने को
सामने लाकर
खड़ा कर देती हैं
ये एक युग को
मुगल काल हो
भक्ति का समय हो
राजपूताना या अंग्रेजी
तस्वीरें बता देती हैं
सबका ही हाल
चाल-चलन, संस्कृति
पहनावे और स्थितियां
स्त्री की सज्जा और श्रंगार
कैसे होते थे गले के हार
पैंजनियां, कमरबंद
ये तस्वीरें बता देती हैं
दशा और दिशा
क्यों कि ये महज रंग नहीं
देश,काल की
संवाहक होती हैं
जी हाँ ! तस्वीरें बोलती हैं।