STORYMIRROR

Meera Parihar

Abstract

4.2  

Meera Parihar

Abstract

तस्वीरें बोलती हैं

तस्वीरें बोलती हैं

1 min
298


तस्वीरें बोलती हैं

अपने जमाने को

सामने लाकर

खड़ा कर देती हैं


ये एक युग को

मुगल काल हो

भक्ति का समय हो 

राजपूताना या अंग्रेजी 

तस्वीरें बता देती हैं


सबका ही हाल

चाल-चलन, संस्कृति

पहनावे और स्थितियां

स्त्री की सज्जा और श्रंगार

कैसे होते थे गले के हार

पैंजनियां, कमरबंद

ये तस्वीरें बता देती हैं


दशा और दिशा

क्यों कि ये महज रंग नहीं

देश,काल की 

संवाहक होती हैं

जी हाँ ! तस्वीरें बोलती हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract