STORYMIRROR

Vaibhav Maske 5-Year IDD Biomedical Engineering

Romance

2  

Vaibhav Maske 5-Year IDD Biomedical Engineering

Romance

तस्वीर में किसका चेहरा है ?

तस्वीर में किसका चेहरा है ?

1 min
225

खामोशी भी जिसकी मुस्कुरा कर करे मुझसे बाते,

कुछ ही थी पर लगे, हुई है सैकड़ों मुलाकाते,

दिल जो धड़कता है अब उन धड़कनों पे नाम उसका गहरा है,

बंद आँखो से बनी इस तस्वीर में किसका चेहरा है।

दर्द मिलना, उसे सहना, मेरे दिल की है कहानी,

होंठों पे हँसी, दिल में आंसू क्या और भी किसी की है ये रवानी,

कोई धीरे धीरे हौले से दिल से धागे जोड़ रहा है,

आफतों में भी हँसाने वाली, इस तस्वीर में किसका चेहरा है।

आँखों की आँखों से जो बाते कर जाती है,

बातों के समंदर मे जो रुहानी यादे दे जाती है,

उड़ चले परिंदे को, जिसके ख्वाबों का सहारा है,

देख जिसे सादगी मिले, उस तस्वीर में किसका चेहरा है।

आग कभी भड़के तो वह सावन सी छाई जीवन में,

निगाहों मे मानो सतरंगी चादर बिखरी हो त्रिभुवन में,

जिसे देख मेरे लड़खड़ाते लब्ज, याराना जिससे पुराना है,

मेरी तकदीर में लिखी, उस तस्वीर में किसका चेहरा है।

तस्वीर है उसकी जो खिलती है नहीं,

गुजरती जहाँ से लोगों की खुशियों की वजह वहीं,

लगता है जैसे, मंजिले हो कहीं भी पर रास्ता है वहीं,

तस्वीर में उसका चहरा है जो दिखे मुझे अपनी परछाई कहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance