तसवीर में किसका चेहरा है ?
तसवीर में किसका चेहरा है ?


खामोशी भी जिसकी मुसकुराकर करे मुझसे बातें,
कुछ ही थी हुई पर लगे हुई है सैकड़ों मुलाकातें
दिल जो धड़कता था अब उन धड़कनों पर नाम किसी का गहरा है,
बंद आँखों से बनी इस तसवीर में किसका चेहरा है ?
दर्द मिलना, उसे सहना, मेरे दिल की है कहानी,
चेहरे पे खुशी, सीने में आँसू, क्या ये और भी किसी की है रवानी,
कोई धीरे धीरे हौले से दिल के धागे जोड रहा है,
गम में भी हँसाने वाली उस तसवीर में किसका चेहरा है ?
आँखों से मुझसे जो बातें कर जाती है,
आफतों के समंदर में जिसकी यादें कश्ती बन जाती है,
उड़ते हुए इस परींदे को, जिसके ख्वाबों का सहारा है,
जिसे देख मुझे मिले सादगी, उस तसवीर में किसका चेहरा है ?
आग कभी भड़के दिल में, तो सावन सी छाई वो जीवन में,
निगाहें मानों सतरंगी चादर बिछी हो त्रिभुवन में,
देख जिसे लड़खड़ाए लब्ज मेरे, रिश्ता जिन से पुराना है,
मेरी तकदीर में जो लिखी, उस तसवीर में किसका चेहरा है ?
तसवीर है उसकी जिसका खिलना है रोज, सूखने की कोई बात नहीं,
गुजरे जहाँ से भी वो, लोगों की खुशीयों का खजाना वहीं,
कौनसी भी हो मंजिलें, अब उसके रास्ते से ही वासता है मेरा,
तसवीर में उसका चेहरा है, जो बनी मेरे जीवन का सवेरा।