STORYMIRROR

Rahul Vyas

Fantasy

2  

Rahul Vyas

Fantasy

तृषा

तृषा

1 min
14.2K


तृषा कभी सन्यास हो तुम, या बचपन का उल्लास हो तुम।

कभी किसी सच सी लगती हो, कभी कभी आभास हो तुम।……

कभी राहों की मंजिल सी हो, कभी सफ़र तुम बन जाती हो।

कभी तरसता यौवन हो तुम, कभी कभी उपवास हो तुम।…तृषा कभी सन्यास ….

औरों की उम्मीद बनी तुम, खुद को बेउम्मीद बना के भी।

कभी ठहरता झरना हो तुम, कभी सागर की प्यास हो तुम।……..तृषा कभी सन्यास….

कभी देवी सी करुणा तुम में, कभी मनमोहक श्रृंगार हो तुम।

कभी मीरा की उम्मीद बनी तुम, कभी राधा की आस हो तुम।

तृषा कभी सन्यास हो तुम या बचपन का उल्लास हो तुम.....

 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Rahul Vyas

Similar hindi poem from Fantasy