तरह तरह के रंग
तरह तरह के रंग


देखो फाल्गुन आया हैं
संग लाया तरह तरह के रंग
सब मांगे अपने अपने
अपने मोहक रंग
मीरा मांग रही गिरधर से
दे दो मुझको प्यार का रंग
सब मांगे अपने अपने
अपने मोहक रंग
हनुमत मांगे रघुवर से
दे दो मुझको भक्ति का रंग
सब मांगे अपने अपने
अपने मोहक रंग
सुदामा मांगे देवकीनन्दन से
दे दो मुझको दोस्ती का रंग
सब मांगे अपने अपने
अपने मोहक रंग
अहिल्या मांगे कोश्लयानंदन से
दे दो मुझको मौक्ष का रंग
सब मांगे अपने अपने
अपने मोहक रंग
भक्त मांग रहे देवो से
बरसा दो हम पर कृपा का रंग
देखो फाल्गुन आया है
संग लाया तरह तरह के रंग।