STORYMIRROR

चले ब्रज धाम

चले ब्रज धाम

1 min
325


आओ चले ब्रज धाम

जहाँ मची हैं धूम

देखो आयी होली आयी 

ले के आयी ख़ुशियों की सौगात

फैली रे रंगों की बौछार

देखो आयी होली आयी


रंगों से सजी है दुकान

ललचाये जी देख के

मीठे मीठे पकवान

देखो आयी होली आयी

सब बोले राधे राधे

और गोपियों को मारे

गुलाल के फुव्वारे

देखो आयी होली आयी


होली के भी कई रंग देखो

कभी फूलों की तो कभी

लठमार

पन्द्रह दिन बँधे ये समां

देखो आयी होली आयी

ब्रज में मची हैं धूम

आओ चले ब्रजधाम

खेलने कान्हा संग होली

बोलो राधे राधे

ब्रज में मची हैं धूम

देखो आयी होली आयी.....



Rate this content
Log in