चले ब्रज धाम
चले ब्रज धाम

1 min

325
आओ चले ब्रज धाम
जहाँ मची हैं धूम
देखो आयी होली आयी
ले के आयी ख़ुशियों की सौगात
फैली रे रंगों की बौछार
देखो आयी होली आयी
रंगों से सजी है दुकान
ललचाये जी देख के
मीठे मीठे पकवान
देखो आयी होली आयी
सब बोले राधे राधे
और गोपियों को मारे
गुलाल के फुव्वारे
देखो आयी होली आयी
होली के भी कई रंग देखो
कभी फूलों की तो कभी
लठमार
पन्द्रह दिन बँधे ये समां
देखो आयी होली आयी
ब्रज में मची हैं धूम
आओ चले ब्रजधाम
खेलने कान्हा संग होली
बोलो राधे राधे
ब्रज में मची हैं धूम
देखो आयी होली आयी.....