STORYMIRROR

Sangita Tripathi

Abstract

3  

Sangita Tripathi

Abstract

तनहा सा कोना

तनहा सा कोना

1 min
397

क़तरा क़तरा अशको को छुपा रखा

दिल का कोई तनहा सा वो कोना


ख़ुद को तराशतीं रही तुम्हें पाने को

एक झूठ से ख़ुद को बहलाते रहे


वो मोड़ भी वही है जहाँ तुम जुदा हुए

उन रास्तों के फ़ासले नापते रहे


जिन राहों पर उम्मीद बाक़ी थी

उन राहों में तुमको खोजते रहे।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract