तलाश
तलाश

1 min

304
नजरों को तलाश है उस इंसान की जो कर सके वफ़ा,
नजरों को तलाश है उस इंसान की जो कभी न हो खफ़ा,
नजरों को तलाश है उस इंसान की जो कर सके सच्चा प्यार,
नजरों को तलाश है उस इंसान की जो कर सके सुख दुःख का इकरार,
नजरों को तलाश है उस इंसान की जिसके लिये मै ज्यादा जरूरी रहूँ न कि पैसा,
नजरों को तलाश है बस उस एक इंसान की जो चाहने में हो बिल्कुल मेरे जैसा,
हाँ करती हैं नज़रें उस इंसान को तलाश,
जिसके पास नहीं हो झूठ और धोखे का लिबास।