तलाक
तलाक
तलाकशुदा औरतों को
क्यों नीचा दिखाते हैं
पति से अलग होने पर
क्यों वे बेहया कहलाती है।
पत्नी अगर तलाक मांगे
तो उसका फैसला गलत है
पति अगर तलाक दें
तो पत्नी ही गलत है।
समाज का यह दोगलापन
मुझे रास नहीं आता
आलोचनात्मक इस सोच का
क्यों कभी अंत ना होता।
तलाक देकर वे खुद की जिंदगी को
एक और मौका देना चाहते हो
उनके इस फैसले को
समाज ने सम्मान देना चाहिए।
