तेरी यादें
तेरी यादें
सुहानी सुबह में अब भी ताज़ा है यादें,
कोई तो है जो भर रहा है मुझमें ख्वाहिशें।
न चाहते हुए भी कई यादें दिल के पास हैं,
बस यादें ही दिल के पास हैं।
वह भी है मेरे पास और हैं उस की दुआऍं भी।
साथ रहने का एहसास भी है,
जाने- अनजाने बस वह कहा जाता है मुझसेे,
वो है मेरे आस-पास ही,
बस मेरे आस-पास ही।
हर शाम मुझमें भरती है यादों के पल,
पल बस जो भरते हैं यादें मुझमें,
वो दूर नहीं है मुझसेेे कभी हैै।
एहसासों मे
ं मेरे बसता है,
यादें आज भी जिंदा है उसकी,
यादें आज भी जिंदा है उसकी।
वह जिंदा है मेरी यादों में बस,
वह जिंदा है मेरी यादों मेंं।
कभी फूलों में पाया तो कभी बागों में उसे,
कभी घटा में पाया तो कभी कोहरे में उसे,
एक परछाई चलती है साथ मेरे,
लोग कहते हैं यह छल है मेरा,
पर एहसास है मुझे,
वो अब भी है जिंदा मेरे एहसासों में।
वो अभी है जिंदा मेरी यादों में,
वो अभी है जिंदा मेरी यादों में।