STORYMIRROR

Deep Kaur

Romance Classics

4  

Deep Kaur

Romance Classics

तेरी याद आ रही है...

तेरी याद आ रही है...

1 min
334

रात की ठंडी हवा दिल को भा रही है

दिल कर रहा है , तेरे रंग में ढलने को

मन मचल रहा है

तेरा प्यार महसूस करने को

रात की ठंडी हवा भी भा रही है


तेरी याद आ रही है....

तू जताता रहा प्यार हमेशा 

पर मैं जता न पाई

दुभिदा दिल और दिमाग की तुझे समझा न पाई 


उस शब्द के थे अक्षर ढाई

जो मैं कह न पाई 

जिसे तूने किया प्यार हद से भी ज्यादा 

आज वही लड़की तुझे करती है 


मोहब्बत कितनी 

बयान करना चाह रही है

तेरी याद आ रही है

बड़ा तड़पा रही है

हां मुझे तेरी याद आ रही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance