STORYMIRROR

Sarswati Aarya

Children

4  

Sarswati Aarya

Children

तेरी सूरत में सारा संसार समाया है

तेरी सूरत में सारा संसार समाया है

1 min
311

तेरी नन्हीं आँखों में सागर गहरा

तेरी मुस्कान में फूलों का पहरा

तेरी नींद जैसे एक वक्त ठहरा

तेरी बोली में बारिश की बूँदें छम- छम बरसती हैं


तेरी सूरत में उस रब को मैंने पाया है

तेरी सूरत में सारा संसार समाया है

तेरे चेहरे को देख उगती मेरी सुबहे

ढलती मेरी शाम है

अपने आँचल तले तेरे जीवन को सिंचती हूँ


वो पल बहुत खास है न की आम है

तेरी मुट्ठी जब मेरी उंगली पकड़ती

मैं समझ नहीं पाती, तेरा जीवन मेरे हवाले है 

या मेरा जीवन तेरे हवाले है

मेरा कृष्ण बना तू ही राम है


तेरी मासूम सी इन करीगरियों का कारवां

मेरे मन को भाया है

तेरी सूरत में सारा संसार समाया है

तेरे जीवन ने मेरे जीवन को अस्तित्व दिया है

अधूरी थी अब तक तूने मुझे पूरा किया है

चंचलता से परे एक ठहराव मैंने पा लिया है


अब मेरा मुझ में कुछ भी नहीं

जहाँ भी जाऊँ

हर पल संग रहता तेरा साया है

तेरी सूरत में सारा संसार समाया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children