तेरी कृपा है, भोले
तेरी कृपा है, भोले
सब कुछ तेरी कृपा है, मेरे भोले
तेरी दया से ही हम लब खोले
तू रहना सांस में बनकर शोले
न तो रोएंगे जोर से हम भोले
काम, क्रोध तेरे नाम से दूर डोले
तू ही सगुण, निर्गुण ईश्वर भोले
तेरे मेहर से हम तो आंख खोले
ॐ नमः शिवाय जो लोग बोले
उसका हर जगह पे डंका बोले
जिस दिन निकले, तन से भोले
फिर तो हम बस राख के गोले
साखी सदा जपता रह तू भोले
भव-बंधन कटेगा तेरा हौले-हौले
सब कुछ तेरी कृपा है, मेरे भोले
