तेरे संग
तेरे संग
तेरे संग हर लम्हा जिना चाहती हूँ
सुख में तेरे संग हँसना चाहती हूँ
दुखों में तेरे कंधे पर सर रख
कर रोना चाहती हूँ
तेरी हर एक कहानी का
हिस्सा बनना चाहती हूँ
हर वक्त तेरे साथ रहना चाहती हूँ
तेरे संग लड़ाई-झगड़े करना चाहती हूँ
तुझसे रूठना भी चाहती हूँ
तुझे मनाना भी चाहती हूँ
तेरी ताकत बनकर हमेशा
संग चलना चाहती हूँ।

