तेरा ख्याल
तेरा ख्याल
मोहब्बत ने तेरी, मचा रखा है दिल-ए-मोहल्ले में बवाल,
जबसे तुझसे मुलाक़ात हैं हुई, बस तेरा ख्याल तेरा ख्याल।।
कभी मेरा हाल होजाता है बेहाल,
तो कभी मैं करती हूं ख़ुद से भी सवाल,
मैं तो हूं तेरी, पर क्या तू मेरा है फिलहाल!
तेरा ख्याल,तेरा ख्याल।।
मैं हूं नादान तुझसे करती हूं प्यार,
तुझे पाया नहीं है अभी पर खोने से करती हूं इकरार,
बस इसीलिए ही होता नहीं मुझसे इज़हार,
तेरा ख्याल, तेरा ख्याल।।
ज़िंदगी की मंज़िल भी तो दूर है ना,
खुदा से तुझे मांगती हूं दिन-रात..
ख्वाबों की दुनिया में बस गया है तू,
हर दिन ढलते हक़ीक़त में करती हूं तेरा इंतेज़ार,
मेरी नींदों को भी कर गया है बेइज़्हार,
तेरा ख्याल,तेरा ख्याल।।

