STORYMIRROR

shubham s. jaiswal

Inspirational

5.0  

shubham s. jaiswal

Inspirational

स्वर हर हर महादेव के गूँजे

स्वर हर हर महादेव के गूँजे

1 min
400


गढ़ गरजे गुर्राए

आत्मा थर थर थर्राए

अवश केसरिया लहराए

हृदय देशभक्ति गीत गाए

स्वर हर हर महादेव के गूँजे !

 

सिंह सी दहाड़ से दे शत्रु को

ललकार

ज्वालामुखी सी तोप करे लावा

की बौछार

अग्निबाण वीरों का तूफ़ानी है वार

वज्र सी तलवार करे दुष्टों का संहार

वीरों ने भरी हुंकार ! मातृभूमि की

जय जयकार !

 

गढ़ गरजे गुर्राए

गर्वित भूमि हो जाए

वीर विजयी हो आए

सदा केसरिया लहराए

हृदय देश भक्ति गीत गाए

हृदय देश भक्ति गीत गाए

स्वर हर हर महादेव के गूँजे !

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational