स्वर हर हर महादेव के गूँजे
स्वर हर हर महादेव के गूँजे


गढ़ गरजे गुर्राए
आत्मा थर थर थर्राए
अवश केसरिया लहराए
हृदय देशभक्ति गीत गाए
स्वर हर हर महादेव के गूँजे !
सिंह सी दहाड़ से दे शत्रु को
ललकार
ज्वालामुखी सी तोप करे लावा
की बौछार
अग्निबाण वीरों का तूफ़ानी है वार
वज्र सी तलवार करे दुष्टों का संहार
वीरों ने भरी हुंकार ! मातृभूमि की
जय जयकार !
गढ़ गरजे गुर्राए
गर्वित भूमि हो जाए
वीर विजयी हो आए
सदा केसरिया लहराए
हृदय देश भक्ति गीत गाए
हृदय देश भक्ति गीत गाए
स्वर हर हर महादेव के गूँजे !