STORYMIRROR

shubham s. jaiswal

Others

3  

shubham s. jaiswal

Others

शौकीन

शौकीन

1 min
390

ग़मगीन ज़िन्दगी को जो बनाए रंगीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 

नूर-ए-माहताब की ठंडक से रूह हो जाए बेहतरीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 

खूबसूरती की एक झलक ही दिल का चैन ले छीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 

बयाँ होती हया को कर महसूस लब कहे आफ़रीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 

आँखें नशीली आँखों की मस्ती में हो जाए लीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 

मीठी मीठी बातों के दरमियान कुछ बातें हो नमकीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 

सौंधी साँसों की खुमारी में तर हो जाए अर्श-ओ-ज़मीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 

चंद लम्हों की मुलाक़ात मगर जैसे ख़्वाब कोई हसीन

उन शामों का हूँ शौकीन

 



Rate this content
Log in