STORYMIRROR

MAnNisha Misha

Romance

3  

MAnNisha Misha

Romance

स्वप्निल से तुम

स्वप्निल से तुम

1 min
216

एक कहकशी सी हंसी 

सच कितनी मासूमियत सी लगी

तुम बोलते गए मैं सुनती रही


तुम साहिल से बहते रहे मैं

एक आस लिए नदी बन साथ चली

कोई लहर शायद उठे उफ़ान लिए

और मिल जाऊं मैं तुम से कही


बहुत निश्चल सी आंखें तेरी

उसमे रचते कुछ ख्वाब मेरे

मैं रोम रोम अम्बर सी रचने लगी

सच तुम जैसे स्वप्निल हो साथ चले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance