स्वामी विवेकानंद की साधना
स्वामी विवेकानंद की साधना
परमहंस के परम सेवक थे
ज्ञान उन्हीं से पाया था
युवाओं को जगाने का
जिसने कष्ट उठाया था
शिकागो में भाषण दे
जिसने परम सम्मान पाया था
अपने शब्दों की आतिशबाजी से
हिंदुओं का लोहा मनवाया था
जिसकी जीवन गाथा को
पूरा विश्व सराहता है
जन्मदिन जिसका
युवा दिवस कहलाता है
ऐसे महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी
को मेरा दंडवत प्रणाम
पूरा ग्रंथ लिख डालूं
दिल में आपके लिए है इतना सम्मान।
