STORYMIRROR

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

4  

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

सूर्यदेव

सूर्यदेव

1 min
376

सूर्यदेव हर शय को देते

हैं निरंतरता की सीख

निश्चित समय पर आते

करते उजाले की तस्दीक

सूर्योदय के बाद करता हर

व्यक्ति दिनचर्या का आरंभ

पूरे दिन सक्रिय रहता लेकर

सूर्य की किरणों का अवलंब

सूर्यास्त हर व्यक्ति को देता

दिन के अंत होने का संदेश

घर लौटकर अंधेरे से निपटने

को करे हर शय प्रयास विशेष

सूर्य देव ही तय करते हैं हर

व्यक्ति में उद्यमिता का भाव

जहां उसकी कमी होती वहां

पर दिखे हर तरह का अभाव

सूर्यास्त बढ़ा देता हर आदमी

की निजी चिंताओं का परिमाप

चिंताओं से निपटने को प्रयत्न

करता हर व्यक्ति अपने आप। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy