STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract

4  

सोनी गुप्ता

Abstract

सूना पड़ा है गाँव

सूना पड़ा है गाँव

2 mins
367


कितना बदल गया सब नहीं दिखता वो जमाना

वो दोस्त वो शरारतें कहाँ चला गया सब पुराना

सूना पड़ा गाँव अब नहीं उड़ती बचपन की वो धूल

जहाँ से आती थी कच्चे मकानों में मिट्टी की खुशबू


अब वहाँ क्यों सब इतना सूना -सूना सा लगता है

मुंडेर पर अब तो कोई कागा भी नहीं चहकता है

जिस मिट्टी में बड़े हुए उसको छोड़ कहाँ चले गए

सूना पड़ा गाँव अब नहीं उड़ती बचपन की वो धूल


गाँव छोड़ अपने सपनों का शहर तुमने बसाया है

खींची रिश्तों में दरारें जब से शहर को अपनाया है

सूना पड़ा गाँव अब नहीं उड़ती बचपन की वो धूल

खेत –खलिहान और ताल -तलैया सब सूख गए हैं

जब से तुम हरे भरे गाँव को छोड़कर शहर गए हो

अब तो मिट गई वो सुनहरी यादों की छाप सभी

काश लौटकर आ जाए वो सुनहरे सभी पल कभी

सूना पड़ा गाँव अब नहीं उड़ती बचपन की वो धूल


महकते फूल आमों की झुकी हर डाली याद करती है

सरसों के फूल आम की खिलती अमराई तरसती है

अलि का झंकृत स्वर पपीहे की कुहू सुना सा लगता है

जहाँ गूंजती थी घर घर आवाजें वो गाँव सूना लगता है


अब चौपालों पर वो मोहक हँसी ठिठोली नहीं सजती है 

सूना पड़ा गाँव अब बचपन की वो धूल नहीं उड़ती है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract