STORYMIRROR

Neeraj Agarwal

Fantasy Inspirational

4  

Neeraj Agarwal

Fantasy Inspirational

सुकून

सुकून

1 min
323

आज आधुनिक समय में सुकून कहां है।

धन और सफलता की दौड़ में जहां है।

सुकून तो मन भावों में हम सबके बसा है।

हम सभी जानते और पहचानते मानते हैं।

बस रिश्ते और हक़ीक़त सुकून से सच हैं।

बनावटी सोच और मानसिकता के साथ हैं।

आज कल हम ढूंढते जीवन में सुकून हैं।

सोच समझ हमारी-आपकी मस्त पस्त हैं।

सुकून के लिए हम जिम और योगा करते हैं।

दिल और दिमाग में बस चहल-पहल रहती हैं।

हम सभी की जिंदगी में जरूरत सुकून की रहती हैं।

तेरे मेरे सपने और सहयोग की आशाएं जो कहती हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy