STORYMIRROR

Jiwan Sameer

Inspirational

4  

Jiwan Sameer

Inspirational

सुख समृद्धि का मार्ग

सुख समृद्धि का मार्ग

1 min
259

परिकल्पनाओं का आयोजन हो

उत्थान का क्रियान्वयन हो

जैसे भी सपने साकार हो

निश्चित इसका निर्धारण हो

योजनाओं का उपक्रम हो

ऊंचे-ऊंचे सुंदर लक्ष्य हो

सर्वांगीण और विस्तृत चर्चा

पन्नों पर लिपिबद्ध हो

कल्पनाओं का वृहत्तर आकार

संकोच का नहीं अनुभव हो

आंकड़े हों नक्शे हों तिथि हो

गुंजाइश संशोधन परिमार्जन की हो

समयबद्ध हो यदि योजना

सुदृढ़ एक आकलन हो

पृथकपृथक अवधि में

सुस्पष्ट एक कार्यक्रम हो

चेष्टा हो नियत काल की

पूर्ण करने का परिकल्प हो

लचीलापन का परिपालन हो

सुरक्षा का पूर्ण विकल्प हो

महत्वाकांक्षा है जीवन की

महत्वाकांक्षा हावी न हो

सुुस्पष्ट परिमार्जित लक्ष्य हो

अर्थोपार्जन का सुसंकल्प हो

विपरीत परिस्थितियों में भी 

आत्मबल बना रहे कृतसंकल्प हो

दृढ़ आकलन हो जब अंतस् में 

सुख समृद्धि शांति से उत्थान हो!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational