सुगंधित पुष्प.
सुगंधित पुष्प.
पुष्पित पल्लवित होने से
फूल सुगंध बिखेरता है
रूप लावण्य से श्रंगारित
हो पराग कण लुटाता है।
पुष्पों के खिलने हंसने से
मादकता बढ़ जाती है
खुशियों की सौगातें दी
बहारें फिर गुनगुनाती हैं।
फूलों की श्वास सुगंधित
तितलियों को भाती है
जीवन की बगिया में भी
ख़ुशी ताजगी लाती है ।
