STORYMIRROR

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

4  

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

सुधार आगे के लिए परिवेश

सुधार आगे के लिए परिवेश

1 min
323

अतीत की बातें हर व्यक्ति

समाज को करती हैं सचेत

देती गलतियों को समझ आगे

की दिशा तय करने का संकेत

प्रगति के लिए बहुत जरूरी है

हम सही कार्य योजना करें तय

इसके बगैर नहीं हो सकता है

किसी भी समाज का अभ्युदय

पूरे मनोयोग और निष्ठा से करें

हम लक्ष्य हासिल करने के यत्न

तभी समाज और देश में कायम

रहेगा परस्पर विश्वास और अमन

विकासशील देशों में संसाधनों

का अक्सर होता है बहुत अभाव

एक अनार, सौ बीमार वाली दशा

का हर तरफ दिखता गहरा प्रभाव

संसाधनों पर कब्जे के लिए यहां

आम लोगों में होती है खींचतान

संघर्ष और तनाव की घटनाएं

यहां सुर्खियां बना जाती तमाम

शिक्षा और रोजगार ही देता है

हर समाज को शांति की गारंटी

सही योजनाओं से खाली रहती

है विकासशील देशों की अंटी

ऐसे में वहां कदम कदम पर जब

तब होते रहते हैं संघर्ष औ तनाव

ऐसी घटनाओं से खत्म हो जाता

है समाज में भाईचारे का भाव

जो अतीत को लेकर सदैव बस

होते रहते हैं मानस से परेशान

कभी नहीं हो सकता उनका

सर्वांगीण विकास या उत्थान

वेदों और पुराणों ने हमें सदैव

यही दिया एक सार्थक संदेश

बीती ताहि बिसार औ सप्रयत्न

सुधार आगे के लिए परिवेश



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy