STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Inspirational

4  

Sandhaya Choudhury

Inspirational

स्त्री

स्त्री

1 min
171


स्त्री हूं मैं लाजिम है रचयिता भी मैं ही हूँ 

सृष्टि की कायनात हूँ मेरुदंड भी मैं ही हूँ

मत छेड़ा करो मुझे पूरी कायनात संभाले रखती हूं

स्त्री------------


चाहत नहीं थी कभी सूरज चांद तारों की

टूटा तारा भी अगर मिल जाए जोड़ लूंगी उसे भी

पूरा आसमान जो संभाले रखतीहूँ

स्त्री हूं मैं-----------


चट्टान सरीखी कभी हुआ करती थी शायद

इसलिए कोमल लहरें आकर टकराती थी

पर अब खामोश रहती हूँ मै 

तुफान को जो संभाले रखती हूँ 

स्त्री हूं मैं-------


कभी सफर को मजबूत इरादों के साथ किया था शुरू

रंगीनियों को भी पीछे छोड़ दिया था कभी

पर अब खेलने लगी हूं मैं रंगीनियों से अभी-अभी

रेत की तरह हर लम्हा फिसलने लगी हूँ मैं कभी-कभी

स्त्री हूँ मैं-------------


अंदर की ज्वालामुखी को बड़े जतन

 से संभाल कर रखती थी मैं

बेमौके ही सही सरेआम उगलती रहती थी मै 

पर अब अँगीठी सरीखी हो गई हूँ मै 

तप कर और भी ज्यादा निखरने लगी हूँ मैं

शायद अंगीठी के अंगारों से इश्क हो गया है क्या ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational