STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

सप्त गुण अपनाओ जीवन सुखी बनाओ

सप्त गुण अपनाओ जीवन सुखी बनाओ

1 min
237

सबकी आंखों में उदासी का बादल नजर आता

आजकल हर चेहरे को मैं सहमा हुआ सा पाता


कौन से ग़म की हवा लगी हुई है इस जमाने को

किसी के पास नहीं मुस्काता चेहरा दिखाने को


सच्ची खुशी की चिड़िया का घरौंदा उजड़ गया

इसीलिए लोगों का मिज़ाज पूरा ही बिगड़ गया


हर एक दिल में छुपा है ग़म की वजह का राज

नोच नोच कर सबको खाता बनकर कोई बाज


दुनिया का शोर छोड़कर एकान्त को अपनाओ

बहिर्मुखता से निकल कर अन्तर्मुखी बन जाओ


सबको भुलाकर खुद से कर लो अपनी पहचान

मिल जाएगा हर ग़म का तुम्हें असली समाधान


इस तन के तुम संचालक चैतन्य शक्ति आत्मा

तुम हो सात गुणों के पुंज समझाते हैं परमात्मा


इन्हीं सात गुणों का जब बिगड़ जाता सन्तुलन

जीवन में दुख अशांति का तभी होता आगमन


परमात्मा को याद करके सप्त गुण अपनाओ

दुख अशांति का ये कारण जड़ से तुम मिटाओ


ज्ञान, शांति, पवित्रता, प्रेम, सुख, शक्ति, आनन्द

इन सबको अपना कर ही तुम पाओगे परमानन्द


सर्व गुणों का सन्तुलन जीवन में फिर से लाओ

अपने जीवन को सुख शांति से भरपूर बनाओ!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational