STORYMIRROR

Reena Tiwari

Tragedy Action Inspirational

4  

Reena Tiwari

Tragedy Action Inspirational

सपने

सपने

1 min
224

असलियत से अलग थे बिल्कुल मेरे सपने

पुरा कर पाऊँगा या नहीं बेचैनी रहती थी मन में।


पूरी - पूरी रात जगता रहा था मैं

सोने ना दिया इन सपनों ने मुझे।


बस एक ही ललक रही की चूम लू कदम 

और पहुँच जाऊँ अपने उस सपने तक।


क़िस्मत को मौक़ा ना दूँगा की हार जाऊँ मैं

अब तो नींद भी तब ही आएगी आँखो में

जब बुलंदियों को छू लू आसमान में।



कर पाऊँगा हर सपने को पुरा अपने

बस ये रह-गुजर खड़ा हैं इसी इंतज़ार में॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy