डाक्टर… एक वरदान
डाक्टर… एक वरदान
हैं जमीं पर भी भगवान के समान
करते हैं वो मेहनत अपनी जीं और जान
बचाने को अपने मरीज़ को
वो करते हैं हर मुमकिन काम
ना हों अगर डाक्टर इस दुनिया में
तो यूँही हो जाएगी ये धरती वीरान
करो सम्मान उनका दिल से
जिनकी वजह से सलामत हैं अपनो की जान।
नही देखते उम्र और रुतबा
बराबर हैं उनके लिए हर इंसान
कोरोना में भी डटे रहे वो
बनकर सबकी एक ढाल
हों सके तो मानना उनका कहना
यहीं सभी अपने हैं रखो सबका ध्यान
पेशा हैं उनका इलाज करना फिर भी
माँगते हैं सबकी सलामती के लिए वरदान॥
