STORYMIRROR

Lokanath Rath

Action Classics Inspirational

4  

Lokanath Rath

Action Classics Inspirational

सफर ज़िन्दगी का....

सफर ज़िन्दगी का....

1 min
206

ज़िन्दगी की सफर मे सब कुछ मिलना आसान नहीं होता

अगर मिल जाता तो संभाल के रखना आसान नहीं होता

कभी रुकना नहीं

कभी झुकना नहीं

फिर हर मुस्किले आसान हो जाता

सफर ज़िन्दगी का चलते रहेता


समय को अपनी बस मे करना कभी आसान नहीं होता

अगर वो आसान होता तो उसके साथ चलना नहीं होता

कभी छोड़ना नहीं

कभी तोडना नहीं

साथ अपनों का, फिर नहीं मिलता

सफर ज़िन्दगी का अधूरा रहेता


सपनो का अपनी कोई सीमा कोई बन्धन कभी नहीं होता

सपने तो अपने होते उसे तो भूलना आसान नहीं होता 

कभी भूलना नहीं

कभी तोडना नहीं

दिल किसीका, वो तो जोड़ा नहीं जाता

सफर ज़िन्दगी का सवाल पूछता


मनकी ये आँगन जैसे कोई कोरा कागज़ लिखने को होता

लिखना तो खुदको होता,कोई और कुछ लिख नहीं सकता

कभी डरना नहीं

कभी मारना नहीं

सोच अपना, उसे शोने नहीं देता

सफर ज़िन्दगी का कभी ना रुकता


जितने की अपनी जिद कभी नहीं छोड़ना, दिल तुट जाता 

हारने की अलग वजे होते कभी समझने तो नहीं आता

कभी हारना नहीं

कभी थकना नहीं

सोच अपनी तब बदल ही जाता

सफर ज़िन्दगी का पूरी नहीं होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action