STORYMIRROR

Preeti Gg

Romance

2  

Preeti Gg

Romance

सफ़र मोहब्बत का

सफ़र मोहब्बत का

1 min
190

दिल जिसको ढूंढे वो मिल जाए ऐसा कहां हो पाता है

जिसका ख्याल मन में रहे उस राह कौन जा पाता है।


जिससे मुहब्बत करें वो आसानी से हासिल हो ऐसा प्यार कहां,

बिना डर के दुनिया को दिल - ए- हाल बता दिया जाए ऐसा इज़हार कहां।


'ख़्वाब ' जिंदगी में जिसको पाने का आंखों में बसता है,

उस ख़्वाब की कीमत ही महंगी है जनाब ,वरना और सब कुछ तो सस्ता है।


प्यार ऐसा है कि किसी को अपना हमसफ़र चाहना पर उसको ये कभी ना बता पाना ,

शायद जब सब कुछ रुक सा जाएगा अगर उसी का हो हमारी जिंदगी में आना ।


ठहर सी जाती है देख कर उसको नजर हमारी ,

दिल क्या है जनाब, मिले अगर वो, तो नाम है उसके ये जिंदगी सारी।


मोहब्बत मुश्किल है गालिब पर इसको निभाने की भी अपनी एक अदा है,

जिस पर हम मरते हैं उसी के लिए ही मरें ऐसी मोहब्बत पर ही तो हम फ़िदा हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance