सफलता पायें
सफलता पायें
सफलता के लिये ज़रूरी है
मेहनत करें लक्ष्य साधने की,
और जब लक्ष्य की तरफ़ बढ़ें
दृढ़ता से उसे पाकर ही दम लें।
लक्ष्य छोटा या बड़ा नहीं होता
लक्ष्य साधने में आलस्य न हो,
पूरी तन्मयता से लक्ष्य ओर बढ़ें
इसी से कामयाबी मिलती है।
जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें
अपना लक्ष्य निर्धारित करें,
पूरा वक़्त देकर लक्ष्य साधें
यथा बाज घंटों मेहनत करता।
अपनी कमजोरी आने न दो
लक्ष्य के आगे कभी भी,
अपनी ताक़त पर भरोसा करें
कमजोरी खुद ही छिप जायेगी।
कभी भी किसी विवाद में
अपना समय व्यर्थ नष्ट न करें,
इससे कोई लाभ नहीं होने वाला
इससे बचें चुप रहें काम करें।