STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational

सफलता का मंत्र

सफलता का मंत्र

1 min
336

सुदूर आसमान में टिमटिमाते तारे

आशा के वो दीपक हैं 

जो हर आंख में जलते हैं 

ना जाने कितने सपने 

इन आंखों में पलते हैं । 


ये सपने तारों की तरह 

छोटे बड़े हो सकते हैं 

मगर इंसान को कुछ 

कर गुजरने के लिए 

प्रेरक पुंज बन जाते हैं । 

तारों की तरह ये सपने 

कभी साकार होते नजर आते हैं 

तो कभी ख्वाब की तरह भरमाते हैं 


ख्वाब वो नहीं जो 

बंद आंखों से देखे जाते हैं 

खुली आंखों से देखे जाने वाले 

ख्वाब ही क्रांति लेकर आते हैं । 

ये ख्वाब किसी को सोने कहां देते हैं 

जब तक ये ख्वाब पूरे ना हों 

ना रुकने देते हैं 

ना विश्राम करने देते हैं 

बस, निरंतर चलने का संदेश देते हैं । 

क्योंकि चलना ही जिंदगी है 

जो रुक गया 

समझो , झुक गया 

जिसका आत्म विश्वास डिग गया

मतलब खुद से हार गया ।


इसलिए , तारों की तरह 

टिमटिमाते रहना है हमेशा 

जब तक जीवन है 

तब तक प्रयत्न हैं 

चरैवेति चरैवेति 

सफलता का यही मूल मंत्र है ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational