सफलता और ईमानदारी का ढोंग
सफलता और ईमानदारी का ढोंग


सफलता पाने के लिए क्यों है इतने आतुर सब लोग,
क्यों है लगा बस बेइमानी और झूठ का भयंकर रोग।
सबसे जरूरी मेहनत और ईमानदारी और सच्चाई ए इंसान,
करते रहो कर्म फल देंगे मेहनत का भगवान।
झूठ ,लालच और फरेब से मिल जायेगा सबकुछ,
पर मन को नहीं मिलेगा अमन-चैन और आराम।
मेहनत और ईमानदारी से करो हासिल हर मुकाम,
मत ओढ़ते रहो सफलता पाने के लिए आडम्बर और ईमानदारी का ढोंग।