STORYMIRROR

Sumit Malhotra

Inspirational

3  

Sumit Malhotra

Inspirational

सफलता और ईमानदारी का ढोंग

सफलता और ईमानदारी का ढोंग

1 min
147



सफलता पाने के लिए क्यों है इतने आतुर सब लोग,

क्यों है लगा बस बेइमानी और झूठ का भयंकर रोग।

सबसे जरूरी मेहनत और ईमानदारी और सच्चाई ए इंसान,

करते रहो कर्म फल देंगे मेहनत का भगवान।

झूठ ,लालच और फरेब से मिल जायेगा सबकुछ,

पर मन को नहीं मिलेगा अमन-चैन और आराम।

मेहनत और ईमानदारी से करो हासिल हर मुकाम,

मत ओढ़ते रहो सफलता पाने के लिए आडम्बर और ईमानदारी का ढोंग।





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational