संकल्प
संकल्प
संकल्प यही
करोना जंग जीतो
दृढ़ निश्चय।
वायरस है
करोना अति भारी
लड़ाई शुरु।
जीतेंगे हम
नहीं मानेंगे हार
पूरी तैयारी ।
हाथों को धोना
बाहर नहीं जाना
मास्क लगाना ।
दूरियाँ बना
सोशल डिस्टैंसिंग
है अपनाना ।
करोना डर
मन से ही निकाल
बाहर न जा ।
यह कहर
यूँ ही न डर मन
साहस रख।
योग साधक
हैं वे दृढ़ संकल्पी
भारतवासी।
अब ले लिया
अटूट संकल्प भी
जीत जाएँगे।
आत्मविश्वास
प्रभु पर विश्वास
संकल्प पूर्ण।