समय
समय
समय बड़ा बलवान है,
इसके आगे न चलती एक किसी की।
नहीं चलोगे इसकी साथ,
यह छोड़ जाएगा, आप का साथ।
समय की यह है ख़ास बात,
कभी न रहता किसी के साथ।
खुद के अनुसार यह चलता रहता,
इस पर ज़ोर किसी का न चलता।
समय कराए लोगों की पहचान,
सच्चा साथी तू पहचान,
नहीं तो धोखा खाएगा,
फिर गिरकर उठ ना पाएगा।
समय -समय पर जीवन में कुछ ऐसे लोग आते हैं,
जो पराए होकर भी अपनों से बढ़कर हो जाते हैं।
समय ही जीवन में अच्छे पल लाएगा,
आज किसी का बुरा समय है तो,
कल वह अच्छा बन जायेगा।
समय के साथ तू चलना सीख,
जीवन में ना रुकना सीख।
यही समय तुझे आगे ले जायेगा,
जिससे तू, जीवन में कुछ बड़ा कर जाएगा।
