STORYMIRROR

Shweta Mishra

Inspirational

4  

Shweta Mishra

Inspirational

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
400

रक्षाबंधन का त्योहार,लाए खुशियाँ हज़ार,

भाई -बहन के रिश्तों का यह अद्भुत है त्योहार।

दिए, मिठाई और राखी से थाली है सजी,

बहना बड़े प्यार से सभी लेकर है खड़ी।

भाई की कलाई पर उसने जो राखी है बाँधी,

वह भाई -बहन के प्यार के बंधन से है बँधी।

भाई ने बहन को बहुत से उपहार हैं दिए,

पर उसके लिए तो भाई का प्यार ही सर्बस।

भाई- बहन का यह रिश्ता है,बड़ा ही अनमोल,

जिसका आज तक कोई ना जान सका मोल।

रिश्तों के इस त्योहार की एक अलग ही है बात,

क्योंकि भाई बन जाता है, बहन का सुरक्षा कवच।

इसलिए यह त्योहार है सभी बहन -भाइयों का ख़ास,

क्योंकि इस रिश्ते में है एक अलग सी मिठास।                        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational