समय
समय


समय ने बांधा है तुझे
समय पर किसी का ज़ोर नहीं
कयोंकि समय कोई खेल नहीं ।
समय के साथ चल
तो चलेगी दुनिया सारी
अगर रह गया समय से पीछे
तो वार करेगी, वही दुनिया सारी
समय रूकता नहीं किसी के लिए
समय चलता रहता सब के लिए
इसलिए दोस्तों कहती हूँ मैं
समय से सीखो, समय की कद्र करना
अकेला रहना ना पड़ जाए वरना ।