रुक जाना नहीं
रुक जाना नहीं


रूक जाना नहीं
कहीं हार के तू
अभी मंज़िल है यहीं
कहीं दूर, कहीं दूर।
है मुश्किल ये राहें
जहाँ है कांटों के रास्ते
रूकना नहीं, थकना नहीं
चलते रहना इस डगर पर
मिलेगी मंज़िल तुझे यहीं
आज नहीं तो कल।
रूक जाना नहीं
कहीं हार के तू
अभी मंज़िल है यहीं
कहीं दूर, कहीं दूर।
है मुश्किल ये राहें
जहाँ है कांटों के रास्ते
रूकना नहीं, थकना नहीं
चलते रहना इस डगर पर
मिलेगी मंज़िल तुझे यहीं
आज नहीं तो कल।