समय सदा ही चलता रहता है
समय सदा ही चलता रहता है
समय सदा ही चलता रहता है ,
सबको बताती रहती है ये घड़ी।
मुश्किलों से न कभी घबराएं,
नहीं कोई भी हौसले से है बड़ी।
हो अनुकूल समय जब अपना,
नव सृजन करें उपकार करें।
गिने - चुने ये पल हमें मिले हैं,
व्यर्थ हम न इनको बर्बाद करें।
जीवन का प्रतिकूल समय भी,
अल्प अवधि का ही होता है।
चुनौती भरा विशिष्ट समय यह,
बड़ा शिक्षाप्रद सबका होता है।
अच्छा-बुरा समय तो है न कुछ भी,
नियोजन-धीरज-साहस पर निर्भर है।
बहाने बनाते हैं या पछताते हैं कुछ,
कुछ को तो हर एक चुनौती अवसर है।
सूरज-चांद-सितारे चलते रहते सदा ही,
प्रकृति का कण-कण हर चलता रहता है।
सुख-दु:ख धूप छांव आते-जाते हैं रहते,
पहिया समय-चक्र का चलता ही रहता है।
