STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

3  

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

समय एक नदी है

समय एक नदी है

1 min
367

चिड़िया अगर दूर तक उड़ जाये तो

वह वापस लौट सकती है

हिरन अगर जंगल में भटक जाये

तो वह वापस घर पहुँच सकता है

आदमी अगर दिशा भूल जाये

तो वह अपने कदम पीछे खींच सकता है

लेकिन नदी कभी वापस नहीं लौटती

वह बहती जाती है

बहती जाती है

और बहती जाती है

समय एक नदी है

नदी का बहना दीखता है

किंतु समय का बहना दीखता नहीं

वह महसूस होता है

नदी जब उफान पर होती है

तो वह बहा ले जाती है

सब कुछ अपने साथ। 

समय भी बहा ले जाता है अपने साथ

अनगिनत संस्कृतियाँ, सभ्यताएँ,

इंसान, भावनाएँ, संवेदनाएँ

और भी वह सब जो कुछ संसार में मौजूद है

नदी और समय दोनों की आदतें एक-सी हैं। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational