STORYMIRROR

Meera Ramnivas

Abstract

4  

Meera Ramnivas

Abstract

समय बड़ा बलवान

समय बड़ा बलवान

1 min
482

समय ये कैसा आया

मानव को कहां ले आया

कोरोना ने धरा पर डेरा डाला

जीवन अस्त-व्यस्त कर डाला


कोरोना महाकाल बनकर आया

मानव ने हर उपाय अजमाया

समय बड़ा बलवान है

मनुष्य पर पड़ता है भारी


समय के आगे धरी रह जाती

मानव की सब होशियारी

मनुष्य की क्या औकात 

समय को दे सके वो मात

मन वचन कर्म से मानव


बन गया खुद मारक हथियार 

त्याग दिये सब नैतिक मूल्य

 धर्म-कर्म सेवा परोपकार

सत्ता का मद, संपत्ति का मद,

मदमस्त फिर रहा इंसान


मैं मैं करता फिरता

भूल कर अपनी पहचान

क्यों आया है कौन है क्या कर्तव्य है

नहीं करता तनिक भी मंथन


क्या धर्म है क्या कर्म है  

नहीं करता तनिक भी चिंतन

 विरुद्ध आहार विहार

विकृत आचार विचार


सत रज तम का असंतुलन

जीवन मूल्यों का उलंघन

निरंकुशता विपदाएं लाती है

मानव को पाठ पढ़ाती है


क्यों व्यर्थ करता है अभिमान

मानले मनुज समय है बलवान

जगत है सराय मालिक ना बन

छोड़ दे अंहकार और कर्तापन

करनकरावनहार विधाता है

सबका पालनहार विधाता है।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract