समंदर मेँ उफान लाना पड़ता है
समंदर मेँ उफान लाना पड़ता है
जीवन में संघर्ष व मेहनत से आगे बढ़ना पड़ता है,
जीवन में थोड़ा सा सुकून और शांति लाना पड़ता है !
चाहे कांटे आए या अंगारे राहों पर चलना पड़ता है,
झूठी मुस्कुराहटों का सुंदर मुखौटा लगाना पड़ता है !
हमारे दिल के अंदर गमों का एक बड़ा पहाड़ होता है,
फिर भी उन्हें नजरंदाज करके हमें मुस्कुराना पड़ता है !
रोजगार के रास्ते ज़ब बंद हों तो फांका करना पड़ता है,
नौजवानों को योग्य होके भी बेरोजगार रहना पड़ता है !
चाहे कितनी तकलीफें हों, उन्हें सबसे छुपाना पड़ता है,
दर्द की परिभाषा भूल चुनौती का सामना करना पड़ता है !
दुनिया के सारे रिवाजों को हर हाल में निभाना पड़ता है,
अपने अस्तित्व का लोहा मनवाने के लिए जीना पड़ता है !
ज़ब ज़िन्दगी बदरंग लगे तो सपनों में रंग भरना पड़ता है;
ख्वाहिशों के समुंदर को बारहा उफान पर लाना पड़ता है !
