STORYMIRROR

Karil Anand

Inspirational

3  

Karil Anand

Inspirational

समझौता- अनावश्यक सामाजिक उलझन

समझौता- अनावश्यक सामाजिक उलझन

1 min
307

घातक शब्द का अर्थ समझने का

होता रहा है असफल प्रयास

विचित्र अनुभूति होती है अनायास।

युग बीत गए समझने में इसका अर्थ

किंतु अब तक है असमर्थ।

करें इसके उपयोग से बचाव

इसका प्रयोग लाता रिश्तों में अलगाव।

सामाजिक सुविधा का परिणाम है

ना उपयोग करना व्यक्ति का चुनाव है ।

समझौता मुक्त रिश्ते और नारी सम्मान

है एक प्रगतिशील समाज की पहचान।

इसके दुष्प्रभाव से अपने जीवन को बचाए

दुविधारहित जीवन की ओर कदम बढाएँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational