STORYMIRROR

Neer N

Abstract Others

3  

Neer N

Abstract Others

सलीका

सलीका

1 min
247

सलीका अदब का भी

आना चाहिए,

हर झगड़ा उलझ कर

नहीं सुलझाया जाता!


एक हद तक फासला

बहुत ज़रूरी है ,

हर खैरखां को दोस्त

नहीं बनाया जाता!


दिल में दर्द है अगर तो

अश्कों को बहने दो,

ये मोती अनमोल है

हर किसी के लिए इनको

नहीं बहाया जाता!


कशमकश में, मैं हूं कि

मुझमें कशमकश,

नीर, मुझसे अब ये मुद्दा

और नहीं उलझाया जाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract