अबुल हसन था एक मिनियचर चित्रकार ,
जिसकी चित्रकारी से सजता था मुगल दरबार |
उनकी प्रसिद्धता इस पेंटिंग में झलकती है ,
'स्क्विरल्स इन अ प्लेन ट्री' नाम से जो चमकती है |
चित्र में दिखता है प्लेन ट्री का नजारा,
जो मुग़ल शासकों का विशेष दुलारा।
ये पर्सिया में चिनार नाम से जाना जाता ,
tap-highlight-color: transparent; font-size: 16px;">कश्मीर में जिसके पेड़ों से खूबसूरत समा छाता |
चित्र में दिखता है कुछ जंगली जानवरों का शोर ,
पेड़ के नीचे उछलती गिलहरियाँ , हिरण और मोर |
एक शिकारी भी लगा रहा था अपनी पैनी नजर,
मानो सब जंगली जानवर हो रहे बेखबर |
इस चित्र को देखते ही बढ़ जाती है एक रुचि ,
जिसमे सच के साथ अंदाज़-ए-गहराई की है शुचि |
अबुल हसन ने किया था एक ऐसा कमाल,
जिससे चित्रकारी में दिलचस्पी का जगा नया बवाल ||