STORYMIRROR

Heena Punjabi

Abstract

3  

Heena Punjabi

Abstract

स्कूल के यादगार लम्हे

स्कूल के यादगार लम्हे

3 mins
748

पढ़ाई का बोझ था भारी बड़ा,

अध्यापकों के खौफ का था आफत खड़ा,

स्कूल जाने के नाम से ही दिल घबराता था बड़ा,

लेकिन आज यादों के हसीन पलों में कैद होकर है पड़ा; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


छुट्टियों के बाद स्कूल जाने के नाम से बुखार सा चढ़ जाता था,

वो भारी बस्ता मोटी मोटी किताबें पीछा छोड़ने का नाम न लेता था,

स्कूल में बैठे-बैठे कॉलेज के ख्वाब देखा करते थे,

लेकिन किसे पता था स्कूल बेमिसाल था बड़ा; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


लास्ट बेंच पर बैठे बैठे ज़ोर से बातें किया करते थे,

टीचर के पूछने पर एक-दूसरे का नाम लिया करते थे,

 मार पड़ने पर एक साथ हस लिया करते थे,

लेकिन मस्ती छोड़ने का कभी नाम न लेते थे; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


चालू क्लास में बार-बार घड़ी की ओर देखा करते थे,

रिसेस होने पर एक दूसरे का डब्बा खाया करते थे,

सबसे होनहार विद्यार्थी की बार-बार टांग खिंचाई किया करते थे,

स्कूल छूटने पर ज़ोर-ज़ोर से हल्ला मचाया करते थे; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


पूरे हफ्ते गेम्स के क्लास का इंतजार किया करते थे,

जीत जाने पर क्लास में रॉबिनहुड की तरह दौड़ जमाया करते थे,

मॉनिटर बनने के लिए टीचर को बार-बार मस्के मारा करते थे,

नवे विद्यार्थियों के आने पर उन्हें घूर घूर कर देखा करते थे; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


डायरी मिलने पर सबसे पहले कैलेंडर को देखा करते थे,

रविवार और त्योहारों के छुट्टियों की लिस्ट बनाया करते थे,

कोर्स देखकर परीक्षा की चिंता किया करते थे,

रिवीजन मिलने की आस से फिर रोज मन से स्कूल जाया करते थे; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


दसवीं में आने के बाद दोस्तों से बिछड़ जाने का गम सताया करता था,

दसवीं की परीक्षा नहीं मानो कुरुक्षेत्र की जंग हो ऐसा खौफ मन में डाला जाता था,

बोर्ड की परीक्षा से ज्यादा पहला फेयरवेल का इंतजार रहा करता था,

लेकिन किसे पता था यह खास लम्हें कुछ दिनों में बीत जाने वाले थे; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


स्कूल का वह आखरी साल सबकी आंखों में आंसू ले आया था,

स्कूल में बिताए जाने वाले सभी पल एक फोटो में तब्दील हो जाने वाले थे,

वह आखरी साल में स्कूल का महत्व अच्छे से समझ आ गया था,

दुश्मनों को भी दोस्त की तरह गले लगाकर अपनी स्कूल जिंदगी का अंत किया था; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


आज यूनिफॉर्म ने फिर एक बार एहसास दिला दिया,

स्कूल में बीता हर लम्हा दिल में ताज़ा हो गया,

मानो जिंदगी ने एक बार फिर से रिवाइंड मोड़ ले लिया हो,

स्कूल का ख्वाब जेन में आते ही स्कूल के दिन एक बार फिर से जी लिए हो; वो स्कूल के खूबसूरत दिन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract