STORYMIRROR

Krishna Khatri

Tragedy

3  

Krishna Khatri

Tragedy

स्कूल जाने दे मां !

स्कूल जाने दे मां !

1 min
256




मां, तुमने मुझे

अभी से बिठा दिया 

चूल्हे के पास 

और थमा दी 

हाथ में फुकनी।

लेकिन मां -

मैंने भी सीख लिया है 

चूल्हा जलाना

उस पर खाना पकाना

पर मां , अब मुझे 

पढ़ना है 

स्कूल जाना है।

मैं घर के -

सारे काम कर लूंगी 

भैया की 

देखभाल भी कर लूंगी

तू जो कहेगी

सब कर लूंगी 

बस ,,,,,,,,

मुझे पढ़ने दे 

स्कूल जाने दे मां !

  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy